उत्तर प्रदेशलखनऊ

शोक सभा में उदय सिंह पिंडारी को दी श्रद्धांजलि !


_ बीते 27 सितंबर को हृदयाघात से हुआ था निधन
2 अक्टूबर
gt7 न्यूज नेटवर्क
घाटमपुर (कानपुर)। रविवार को घाटमपुर कस्बे के मूसानगर रोड पर स्थित कार्यालय में खंगार क्षत्रिय सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय उदय सिंह पिंडारी के सम्मान में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें खंगार क्षत्रिय समाज के लोगों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर खंगार क्षत्रिय महासभा के स्थानीय संरक्षक यशवीर सिंह खंगार ने बताया कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह पिंडारी का निधन बीती 27 सितंबर को हो गया था। कहा कि उनके निधन से खंगार क्षत्रिय समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
शोक श्रद्धांजलि समारोह में मुख्य रूप से श्यामू सिंह खंगार, बलवान सिंह, गोपाल सिंह, अर्जुन सिंह, लालता सिंह, राकेश सिंह, अजय पाल सिंह, रामराज सिंह, सुशील सिंह, सौदान सिंह और शिवपूजन खंगार सहित अन्य लोग शामिल रहे।
बताया कि स्वर्गीय उदय सिंह पिंडारी का खंगार क्षत्रिय समाज के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर के भाग लेने के चलते विशेष स्थान था। कहा कि उनके निधन से अपूर्ण क्षति हुई है। बताया कि स्वर्गीय पिंडारी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भी रहे जबकि वर्तमान में वह जनपद जालौन में कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन थे।
फोटो- घाटमपुर में उदय सिंह पिंडारी को श्रद्धांजलि देते लोग

Global Times 7

Related Articles

Back to top button