उत्तर प्रदेशलखनऊ

फैज़ुल्लाह एवं फतेहपुर स्टेशनो के बीच ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली स्थापित

रेल परिचालन में आएगी सुगमता

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
29 सितंबर 2022

भारतीय रेल के सबसे व्यस्ततम मंडलों में से एक प्रयागराज मण्डल, उत्तर मध्य रेलवे रेल यात्रियों को संरक्षित एवं समयबद्ध रेला यात्रा प्रदान करने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है| इसी क्रम में प्रयागराज – कानपूर खंड के फैज़ुल्लाह एवं फतेहपुर स्टेशनो के बीच 11.24 किलोमीटर लम्बे फैज़ुल्लाह-रमवा तथा रमवा – फतेहपुर खंड पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग आधारित ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली की कमीशनिंग का कार्य दिनांक 28.09.2022 को पूरा कर लिया गया है। विगत 6 माह में 5 ब्लॉक सेक्शन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली प्रारंभ कर दी गई है। दिल्ली – हावड़ा मुख्य मार्ग के शेष 4 ब्लॉक सेक्शन में जल्द ही ऑटोमैटिक सिग्नलिंग का कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
उपर्युक्त दोनों ब्लॉक सेक्शन में प्रत्येक रिले हट में पावर सप्लाई के निर्बाध आपूर्ति के लिए इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम लगाया गया है।

सिग्नलिंग उपकरणों की विफलता की स्थिति में विफलता के कारणों का पता लगाने में अधिक समय न लगे तथा मानव श्रम की भी बचत हो, इसके लिए सिग्नलिंग उपकरणों के डाटा को एनालिसिस करने के लिए डेटालॉगर स्थापित किया गया है। डटलॉगेर से एंटी-थेफ़्ट अलार्म सिस्टम, एटी सप्लाई मॉनिटरिंग, रिले रूम डोर मॉनिटरिंग सिस्टम को भी जोड़ा गया है। एकीकृत सञ्चालन हेतु इस डटलॉगेर को प्रयागराज मंडल के सेंट्रल डटलॉगेर सेण्टर के इंटीग्रेटेड किया गया है।
इसके अतिरिक्त , इस खंड में फ्रॉस्चर की 20 MSDAC ड्यूल एक्सल काउंटर ट्रैक सर्किट लगाया गया है जो ऑटो रिसेट प्रणाली से लैस है| इस खंड में 8 एल ई डी सिग्नल लगाए गए है जिससे इस खंड की ट्रेन कैपेसिटी कई गुना बढ़ गई है।
प्रयागराज मंडल में कुहरा अथवा धुंध के समय में ट्रेन परिचालन को सुगम बनाए रखने के लिए अप एवं डाउन लाइन में एक-एक मॉडिफाइड सिग्नल लगाए गए है।
इस कार्य के साथ रमवा – फतेहपुर खंड के समपार फाटक संख्या 47 को सिग्नल इंटरलॉकिंग से भी हटा दिया गया है। ज्ञातव्य हो की इसे सड़क यातायात के लिए पहले ही बंद कर दिया गया था। रमवा स्टेशन के DFCCIL लाइन के साथ कनेक्टिविटी को भी सिग्नल इंटरलॉकिंग से हटा दिया गया है।
ऑटोमैटिक सिग्नल प्रणाली के उपलब्ध हो जाने से इस खंड की ट्रेन-परिचालन क्षमता बढ़ गई है। इसका सबसे अधिक लाभ यात्रियों को होगा । हालाँकि इस कार्य से माल ढुलाई में गति आने के साथ-साथ रेवेन्यू में भी वृद्धि होना आपेक्षित है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button