चोरी के 202 मोबाइल पुलिस ने किये बरामद

– 28.9.2022 को जनपदीय सर्विलांस टीम द्वारा आम जनमानस 202 अदद गुमशुदा मोबाइल (अनुमानित कीमत लगभग 30,00,000 लाख / -रूपये ) को बरामद कर मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किया गया ।
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता
शिवशंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद कानपुर देहात के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निवासित आम जनमानस के गुमशुदा हुए मोबाइलो संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर सर्विलांस टीम द्वारा सार्थक प्रयास कर जनपद के भिन्न -भिन्न थाना क्षेत्रों एवं प्रदेश के अन्य जनपदो /अन्य प्रदेशों से पीडितों के गुमशुदा हुए मोबाइलो, कुल मोबाइल 202 अदद अनुमानित कीमत तीस लाख रुपये । अत्यधिक संख्या में बरामद किये गये हैं, उक्त के संबन्ध में आज पुलिस अधीक्षक महोदया सुनीति सिंह जनपद कानपुर देहात द्वारा उपरोक्त बरामद मोबाइल उनके स्वामियों को वितरण किये गये,
अपने -अपने मोबाइल पाकर लोगों के खिले चेहरे उक्त सराहनीय कार्य के लिए आम जनमानस द्वारा जनपद कानपुर देहात पुलिस के कार्यो की भूरि- भूरि प्रसंशा की जा रही है । सर्विलांस टीम में नियुक्ति अधिकारी / कर्मचारी गण का विवरण – 1.उ0नि0 श्री प्रशांत गौतम प्रभारी सर्विलांस सेल। 2.हे0का0124 ध्यानेंद्र सिंह सर्विलांस सेल । 3. अा0 117अजीत सिंह सर्विलांस सेल। 4. आ0 264 रिषभ सिंह सर्विलांस सेल। 5. आ0 1059 अकरम सिद्दीकी सर्विलांस सेल । कानपुर देहात की सर्विलांस टीम को बहुत कठिनाई से कदम उठाने के बाद यह सफलताएं मिल सकी है और जनता को बहुत बड़ा भरोसा है कि जांच करके हम लोगों के मोबाइल खोज निकालने में बहुत ही बड़ी उपलब्धि प्राप्त की गई पुलिस अधीक्षक महोदया सुनीति सिंह के द्वारा प्रयास करके पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास किया गया है, जिसमें अनीता यादव कलेनापुर कानपुर देहात का मोबाइल मिल जाने से बेहद खुशी से नव रात्रि में दुर्गा मंदिर में प्रसाद चढ़ाया और बेटियों को प्रसाद बाँटा