मर्डर की झूठी सूचना देने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
01 अगस्त 2023
#फफूँद,औरैया।
थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्रद्ध महिला की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। गांव के ही एक व्यक्ति ने झूठी मर्डर की सूचना पुलिस को दी।फफूँद थाना पुलिस गाँव पहुंची जहां की जानकारी मिली। झूठी सूचना देने वाले को पुलिस थाने लेकर आई है।
थाना क्षेत्र के गांव माखनपुर निवासी 92 वर्षीय कालिंद्री देवी पत्नी स्व० मातादीन की तबियत खराब थी, मंगलवार को 11 बजे उनकी मृत्यु हो गई। दोपहर को उनका अंतिम संस्कार होने की तैयारी चल रही थी, तभी गांव के ही छुन्ना बाबू पुत्र दाऊ दयाल ने पुलिस को मर्डर होने की सूचना दे दी। मर्डर की सूचना पर गांव में भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया जहां पर उन्होंने जांच पड़ताल की। मर्डर की झूठी सूचना पर पुलिस ने सूचना देने वाले को पकड़ कर थाने लेकर आई है। मृतक कालिंद्री देवी के एक पुत्र सतीश कुमार व बेटी रमा देवी है। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने बताया कि मर्डर की सूचना झूठी थी, सूचना करता के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी जिससे कोई झूठी सूचना नही दे सके।