चार दिन से गायब युवक का शव कुएं मे मिला !

कुए के पास मिले कपड़ों से हुई शव की शिनाख्त,पुलिस ने नहीं लिखी थी गुमशुदगी
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। अयाना थाना क्षेत्र के रोशंगपुर से शनिवार को लापता हुए विक्षिप्त का शव बुधवार की दोपहर बाद गांव के बाहर एक कुए में पड़ा मिला। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। परिजनों के पोस्टमार्टम न कराने की बात पर पंचायतनामा भरकर शव शुपुर्द कर दिया। पुलिस ने शव मिलने के बाद गुमशुदगी भी दर्ज कर ली।
रोशंगपुर निवासी रामबाबू चतुर्वेदी के बेटा शिवशंकर उर्फ नीलू शनिवार सुबह अपने ताऊ लक्ष्मण सिंह के नौबार में शामिल होने के लिए निकला था। दोपहर तक घर न लौटने पर परिजनों ने आस-पास व रिश्तेदारियों में खोजा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। रविवार को पिता रामबाबू ने चौकी चौकी में बेटे के लापता होने की तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी नहीं लिखी। बुधवार दोपहर बाद को खेतों पर किसी काम से गए रंगीना राजपूत व ईशान मोहम्मद को रामचंद्र पालीवाल के खेत में मौजूद कुएं के बदबू आई। जिसपर दोनों ने कुएं में झांका तो उसमें एक शव पड़ा था। दोनों ने इसकी सूचना ग्रामीणों के साथ पुलिस को दी। पुलिस की मौजूदगी में गांव निवासी पिंटू दोहरे ने कुएं में उतरकर शव को बाहर निकाला। रामबाबू चतुर्वेदी ने कुए के पास मिली चप्पल व टीशर्ट से शव की शिनाख्त अपने बेटे शिवशंकर के रूप में की। पिता ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। उसका कई वर्षों से सैफई से इलाज चल रहा था। शिवशंकर की मौत के बाद परिवार में 10 दिन के अंदर ताऊ के बाद दूसरी गमी हो जाने कोहराम मच गया। मां मिथलेश, बहन रुचि व पूनम का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष भागीरथ सिंह ने बताया कि परिजनों के पोस्टमार्टम न कराए जाने की मांग पर पंचायतनामा भरकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है।