उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रयागराज मण्डल में मनाया गया स्वच्छ आहार दिवस

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान

भारतीय रेल में स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिनांक 16.09.22 से 02.10.22 तक स्वच्छ पखवाडा मनाया जा रहा है | इसी क्रम में प्रयागराज मण्डल में दिनांक 25.09.22 को स्वच्छ आहार दिवस मनाया गया | इस अवसर पर मण्डल से गुजरने वाली विभिन्न गाडियों के पेंट्रीकार का निरिक्षण कर पेंट्रीकार में तैयार कि जा रही खाद्य सामग्री की जाँच की गई एवं पेंट्रीकार में साफ़- सफाई सुनिश्चित की गई |
निरिक्षण के दौरान गाड़ी संख्या 18309 जम्मूतवी एक्सप्रेस ,12311 नेताजी एक्सप्रेस गाडियों के पेंट्रीकार का निरिक्षण कर पेंट्रीकार में रखे पैकिंग आइटमों की वैधता तिथि ,बोतलों में बिक रहे पानी की गुणवत्ता एवं उनपर अंकित वैधता तिथि एवं निर्माण तिथि की जाँच करने के साथ-साथ खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जाँच एवं साफ़- सफाई सुनिश्चित की गई |
इस दौरान कानपुर ,मिर्ज़ापुर एवं अलीगढ में संचालित फ़ूड प्लाजा और प्रयागराज ,कानपुर टूंडला ,फतेहपुर ,इटावा एवं मानिकपुर में रिफ्रेशमेंट रूमों आदि का निरिक्षण कर खान-पान सामग्री की जाँच की गई |
मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर नामित अधिकारीयों के नेतृत्व में पर्यवेक्षकों द्वारा स्टेशन पर संचालित खान-पान यूनिटों\स्टालों ,फ़ूड प्लाजा ,रिफ्रेशमेंट रूमों आदि का निरिक्षण कर खान-पान सामग्री की जाँच की गई |
इस अभियान के अंतर्गत प्रयागराज ,कानपुर ,फतेहपुर ,अलीगढ टूंडला आदि स्टेशनों पर अधिकारीयों और कर्मचारियों द्वारा पैक्ड खान-पान सामग्री की निर्माण तिथि एवं वैधता तिथि की गहन जाँच की गई |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button