उत्तर प्रदेशलखनऊशिक्षा

फ़ अ अ राजकीय इंटर कॉलेज गोण्डा में जादूगर मिस्टर इंडिया ने किया जनजागरूकता कर्यक्रम!


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जल संरक्षण, दहेज प्रथा आदि प्रमुख टॉपिक रहे !


Globl times7news network
Lucknow uttar prdesh


जिला अधिकारी विद्यालय निरीक्षक गोण्डा रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वधान में अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर मिस्टर इंडिया द्वारा आज दिनांक 24 .09.2022 में दो विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया (१) मॉर्डन सिटी मांटेसरी गयत्री पुरम में दूसरा फ़ अ अ इंटर कालेज गोण्डा में बच्चों में कर्यक्रम को लेकर उत्साह देखने को मिला विद्यालय के पदाधिकारियों ने कर्यक्रम की सराहना !


फ अ अ राजकीय इंटर कालेज के सहायक अधयापक हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने स्वंय ही लिख कर ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क को सूचना उपलब्ध उपलब्ध करवायी देखें…..


वैज्ञानिक सोच, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना विकसित करने एवं शैक्षिक -सामाजिक -राष्ट्रीय तथा कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्य से ” जादूगर मिस्टर इंडिया” द्वारा दिनांक 24.09.2022 को फ अअराजकीय राजकीय इंटर कालेज गोंडा देवी पाटन मंडल उत्तर प्रदेश में श्री अरुण कुमार तिवारी प्रधानाचार्य के संरक्षण और श्री राज वर्धन श्रीवास्तव सहायक अध्यापक (विज्ञान/ गणित) के संयोजन, समन्वयन और दिशा-निर्देशन में श्री र ऊफ खान द्वारा जादू का प्रदर्शन करते हुवे रेडक्रास सोसायटी, वैज्ञानिक सोच एवं अंधविश्वास निवारण, विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान,एक भारत- श्रेष्ठ भारत,नशा के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम, तम्बाकू नियंत्रण एवं निषेध कार्यक्रम,जल संरक्षण एवं संवर्धन और संग्रहण, राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,सड़क सुरक्षा कार्यक्रम,दहेज उन्मूलन शिक्षा एवं साक्षरता आदि के बारे में व्यापक प्रचार -प्रसार कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


2- इस अवसर पर श्री प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार तिवारी,श्री राज वर्धन श्रीवास्तव,श्री गंगा प्रसाद द्विवेदी,श्री अभिजीत सिंह-शिक्षक,श्री चन्द्र मोहन यादव कम्प्यूटर शिक्षक, श्री महेश यादव पी टी ए शिक्षक, श्री ब्रजेश कुमार पी टी ए,श्री सौरभ सिंह टी ए शिक्षक सहित भारी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।


3- इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जिज्ञासाओं को शांत किया गया।
4-इस तरह से यह कार्यक्रम अपनें उद्देश्य में पूर्णतया सफल रहा जिसमें उपरोक्त सभी लोगो का सक्रिय सहयोग उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय रहा।


इसी प्रकार पूर्व जिला अधिकारी गोण्डा रह चुके मर्केंडा शाही जिला आइकॉन के सम्मान से सुशोभित रहे जादूगर मिस्टर इंडिया के जागरूकता अभियान का सिलसिला बढ़ता जा रहा युवाओं पदाधिकारियों द्वारा सराहना प्यार व सम्मान मिल रहा है।


पदाधिकारियों व अभिवावकों का कहना है, यह जिलाधिकारी , विद्यालय निरीक्षक द्वारा जो कर्यक्रम चलाया जा रहा है, बच्चों के मनोरंजन के साथ जागरूकता भी आ रही है!


ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क गोण्डा से
संजय सिंह

Global Times 7

Related Articles

Back to top button