गरीबो को नहीं मिल सका प्रधानमंत्री आवास पन्नी तानकर कर रहे गुजारा

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर 0014 मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात
कानपुर देहात ब्लाक मलासा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुड़गांव ग्राम मकन्दापुर में गरीब महिला ममता देवी w/0 संदीप कुमार का मकान कच्चा होने की वजह से गिरने से ममता देवी दबने पर हाथ टूट गया था और ग्रामीणों ने निकाला और जब बारिश होने पर दीवारे गिर गई है जिसमें रहने के लिए व खाना बनाने के लिए कोई जगह नहीं है और छोटे छोटे बच्चों को पढ़ने के लिए कोई जगह नहीं है सरकार से मांग हैं कि एक अावास देने की कृपा करे प्रधान मंत्री आवास देने की कृपा करे । जांच करके बेचारे गरीब लोगों को एक आवास दिया जाना चाहिए प्रधान से और सचिव से कहा था तो अभी तक कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ है इनको आवास की वेहद जरूरत हैं ।बेचारे 300 सौ रूपये की मजदूरी करके बच्चों का व परिवार का भरण पोषण करते हैं जिसके कारण इनके पास इतना पैसा कहा कमाने बचता नहीं है सरकार से मदद मिल ही जायेगी तो एक आवास मिल जायेगा तो महान दया होगी सरकार से उच्च अधिकारी को भेजकर जांच करके एक आवास दिलाया जाये तो महान अति कृपा होगी वही पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण गरीबी हटाने का सबसे बड़ा रास्ता है गरीब को ताकत बना है और यहां पर गरीबो को नहीं मिल सका प्रधानमंत्री आवास, पन्नी तानकर कर रहे गुजारा ममता देवी का कहना है कि तेज ठंड पड़ने पर पन्नी टपकती है और गर्मी में तेज धूप और आधी में फट जाती हैं पन्नी बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।कई वर्ष से आवास की आस लगाये रहते हैं पर अभी तक कोई आवास नहीं मिला है ।