हाइवे किनारे बने होटल से हुआ सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ !

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 03 लड़कियो सहित 07 लोगो को किया गिरफ्तार
ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
छाता (मथुरा)
रिपोर्ट : भारत शर्मा
ब्रजभूमि में चल रही अनैतिक देह व्यापार की खबर से जहां एक तरफ दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही थी ,वही स्थानीय नागरिक भी अपने आपको ऐसी घटनाओं से शर्मिंदा महसूस कर रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा अभिषेक यादव की चार्ज संभालने के बाद स्थानीय लोगों को लगा कि क्यों ना इस धंधे की शिकायत कप्तान साहब से की जाए और उन्हें उनसे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास था कि वह इस धार्मिक महत्व बाली ब्रज धाम की छवि को चोट पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर उसके मान सम्मान को बरकरार बनाए रखेंगे। इसी क्रम में मंगलवार रात्रि एक गोपनीय सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा अभिषेक यादव ने पुलिस क्षेत्राधिकारी छाता को निर्देशित करते हुए एक गोपनीय रणनीति बनाकर देह व्यापार करने वाले होटलों पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। मंगलवार देर रात्रि थाना कोतवाली पुलिस ने पुलिस क्षेत्राधिकारी छाता के नेतृत्व में छाता बरसाना चौराहा के समीप स्थित ब्रजभूमि ढाबा पर छापामार कार्यवाही की। इस कार्यवाही से पहले इलाका पुलिस ने पूरे होटल को अपने कब्जे में ले लिया और उसके अंदर बने कमरों में जाकर तलाशी ली। जहां उन्हें अलग अलग कमरों से 3 कॉलगर्ल मिली। जो कि झारखंड वा मध्यप्रदेश की रहने वाली थीं और लम्बे समय से यहां रहकर अनैतिक कार्यों को अंजाम दे रहीं थीं। वहीं मौके से 4 ग्राहक भाग जाने में सफल रहे। पुलिस ने इस देह व्यापार के धंधे को कराने के आरोप में होटल संचालकों सहित वहां के कर्मचारियों को भी पकड़ा है। बुधवार सुबह पकड़े हुए आरोपियों को पुलिस ने सक्षम धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया जहां से माननीय न्यायालय ने सभी आरोपियों की जमानत खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। जहां पुलिस की इस कार्यवाही से स्थानीय लोगों ने सुकून की सांस ली है वहीं देह व्यापार व अनैतिक कार्यों से जुड़े लोगों में इस कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।