उत्तर प्रदेश

अज्ञात कारणों से खेत में लगी आग, आग बुझाने पहुंचा ट्रैक्टर बना आग का गोला

धीरेन्द्र प्रताप सिंह बस्ती ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क उत्तर प्रदेश

बस्ती ( हर्रैया ) – विकासखण्ड हर्रैया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कौवाडाड़ में अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई । आपको बता दें कि अज्ञात कारणों के चलते खेत में लगे आग से कौवाडाड निवासी बब्लू चौधरी के ट्रैक्टर के साथ गन्ने की फसल जलकर हुआ खाक पछुआ हवाओ के चलते आग का दिखा रौद्ररूप,टैक्टर लेकर आग बुझाने गये किसान के टैक्टर मे भी लगी आग,देखते ही देखते ट्रैक्टर जलकर हुआ खाक आग की लपटों को देखकर दौडे ग्रामीणों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू ट्रैक्टर जलने से किसान बब्लू चौधरी का लाखो का हुआ नुकसान किसान ने बताया कि पहले आग बाग में लगी जो कि हवा के चलते गन्ने के खेत तक पहुंच गया जुताई कर आग रोकने का प्रयास किया गया किन्तु तेज हवा के चलते कल्टीवेटर में फंसे पत्तियों के चलते आग ट्रैक्टर में लग गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button