उत्तर प्रदेशलखनऊ
एसपी ने महिलाथाना का औचक निरीक्षण किया

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।

ककोर,औरैया। सोमवार 30 अगस्त 2022 को पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा महिलाथाना का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें थाने की बैरक, भोजनालय, जनसुनवाई रजिस्टर, नियुक्ति रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर तथा थानों में विभिन्न अभिलेखो व कम्प्यूटर कार्यालय का निरीक्षण कर सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए थाने में उपस्थित अधि0/कर्मगणों को आवश्य दिशा निर्देश दिये गये।