भरथना में मारपीट के बाद युवक की हुई मौत इटावा-कन्नौज हाईवे पर शव रखकर आक्रोशित लोगों ने मार्ग किया जाम !

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
भरथना सुबह 8:00 बजे इटावा- कन्नौज हाईवे के अंतर्गत भरथना के मुख्य चौराहे पर लगा जाम तकरीबन ढाई घंटे बाद एएसपी ग्रामीण सतपाल सिंह एसडीएम भरथना विजय शंकर भरथना सीओ विजय सिंह थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल के समझाने पर तकरीबन 10:30 बजे पर खुल सका जाम। मृतक सौरभ वर्मा उर्फ भोले वर्मा पुत्र विष्णु बिहारी वर्मा निवासी सराय रोड भरथना एक सप्ताह पूर्व दो पक्ष के बीच मारपीट हुई थी जिसमें भरथना पुलिस ने गंभीर घायल एक पक्ष की तरफ से एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया था उक्त प्रकरण में खरीदी गई आवासीय मकान व दुकान पर जबरन कब्जा बनाए रखने का आरोप था जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था बीते दिनों दोनों पक्षों के मध्य हुई मारपीट के बाद अचानक बीमार हुए सौरव वर्मा की इलाज के दौरान दुखद मौत हो गई।






