प्रेरणा

धूमधाम से मनाया गया गणेश महोत्सव आज हुआ विसर्जन !

gt7 न्यूज़ नेटवर्क

प्रदीप शुक्ला

बिठूर के महाराज घाट स्थित श्री श्वेत गणपति के दरबार में गणेश चौथ से प्रारंभ हुए गणेश महोत्सव कार्यक्रम में श्री कृष्ण लीला व अन्य लीलाओं एवं मनमोहक झांकियों का मंचन किया गया वही कार्यक्रम के अंतिम दिन क्षेत्रीय विधायक बिठूर के अभिजीत सिंह सांगा के बड़े भाई समरेंद्र सिंह राना ने श्री राधा कृष्ण की आरती कर उनका आशीर्वाद लिया उसके बाद हवन पूजन आरती के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के बाद भक्तों ने श्री गजानन जय गजानन गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ झूमते नाचते भक्तों ने बैंड बाजा जयकारों के साथ ग्राम भ्रमण किया भ्रमण के बाद गजानंद की मूर्ति विसर्जन किया इस मौके पर
श्वेत गणपत के पुजारी पंडित अरविंद पट्टनकर पत्रकार श्यामू सिंह प्रदीप शुक्ला मनोज द्विवेदी रमेश यादव चंद्रशेखर गौण आलोक सिंह अतुल शर्मा सहीत सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button