Uncategorizedउत्तर प्रदेशप्रेरणालखनऊशिक्षा

फाइनल मैच में भरथना वालीबॉल क्लब की टीम ने 3-1 से जसवंतनगर सिसाहट की टीम को दी करारी शिकस्त !


ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा-भरथना नगर के 50 से अधिक समाजसेवियों की स्मृति में आदर्श बाॅलीबाल क्लब भरथना के द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय बाॅलीबाल प्रतियोगिता के समापन दिवस पर बाहर से आयीं विभिन्न टीमों के बीच जवरदस्त मुकाबला चला। रोमांचक अन्दाज में खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखने के लिए सैकडों की संख्या में खेलप्रेमी एक ही स्थान पर डटे रहे। जिसमें गिरधारीपुरा भरथना की टीम विजेता व सिसाहट जसवन्तनगर की टीम उपविजेता रही।

रविवार को भरथना कस्बा के मुहल्ला जवाहर रोड स्थित मिडिल स्कूल के मैदान में आदर्श बाॅलीबाल क्लब भरथना के सौजन्य से आयोजित बाॅलीबाल प्रतियोगिता के समापन दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों के खिलाडियों ने अपना शानदार लाजवाब प्रदर्शन दिखाया। जिसमें गिरधारीपुरा भरथना की टीम विजेता व सिसाहट जसवन्तनगर की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विनोद यादव कक्का, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव, पूर्व चैयरमेन मनोज पोरवाल, जि.पं.स. पुष्कर सिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहे। क्लब अध्यक्ष सुखराम सिन्धी की मौजूदगी में विजेता टीम को 5100 रूपये व उपविजेता टीम को 3100 रूपये नगद प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व विभिन्न टीमों के बीच चले रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए सैकडों की संख्या में वॉलीबॉल प्रेमी एक ही जगह पर डटे रहने को मजबूर बने रहे। इस मौके पर अरविंद दुबे प्रबंधक प्रकाश इंटर कॉलेज, शिवमोहन सिंह चैहान, सुरेश सिंह कुशवाह, मोहन पालीवाल, राहुल यादव, बृजेश पोरवाल जिला उपाध्यक्ष व्यापार मंडल, टिल्लू यादव, नकुल यादव, मुकेश यादव, रिंकू चैहान सहित समस्त क्लब पदाधिकारियों के साथ सैकडों खेलप्रेमियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button