अकबरपुर महाविद्यालय , में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन !

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार एवं लालचन्द्र गुप्ता, माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार माह अगस्त 2022 एक्शन प्लान के तहत श्रीमती संगीता, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के द्वारा महाविद्यालय, अकबरपुर, कानपुर देहात में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस विधिक साक्षरता शिविर में सर्वाइकल कैंसर के बारे में बताया गया कि एक प्रकार का कैंसर है। जो गर्भाशय कोशिकाओं की अनियमित वृद्धि की वजह से होता है। यह एचपीवी वायरस यानी हयूमन पेपीलोमा वायरस की वजह से होता है।
सर्वाइकल कैंसर दुनिया भर में महिलाओं में कैंसर और कैंसर से सम्बन्धित मौतों को एक प्रमुख कारण है भारत में यह एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है लेकिन स्क्रीनिंग कार्यक्रमों के साथ इसमें सुधार होने की उम्मीद है सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिये महिलाओं का नियमित रूप से अपनी जांच करवानी चाहिये हर तीन साल में पैप स्मीयर टेस्ट करवाना चाहिये, धुम्रपान से बचना चाहिये व अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये स्वास्थ्यवर्धक आहार एवं व्यायाम आदि पर जोर देना चाहिये। भारत सरकार का महिला और बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत खाद्य और पोषण बोर्ड हर साल राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित करते हैं जिससे लोगों के शरीर को पोषण देने वाली खान पान की चीजों के बारे में जागरूक किया जाता है। कोविड काल में लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ा। ऐसे में रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने वाले तत्वों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
उक्त शिविर में महिलाओं के अधिकार जैसे मुफ्त कानूनी सहायता का अधिकार, भरण पोषण का अधिकार, समान वेतन का अधिकार, रात में गिरफ्तार न होने का अधिकार, गरिमा व शालीनता का अधिकार व निजी रक्षा का अधिकार अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी व लैंगिक समानता का अधिकार पर जोर दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में सर्वाइकल कैंसर विषय पर “पहल” व लैंगिक समानता पर “भेदभाव” लघु चलचित्र भी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किये गये।
उक्त शिविर में संगीता, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डॉ० अनुराधा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), राजीव त्रिपाठी (स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी), महाविद्यालय प्राचार्य ए.सी. पाण्डेय एवं कार्यालय लिपिक सुबोध कटियार तथा छात्रायें व अन्य महिलायें उपस्थित रहीं।