लखनऊ
पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी मनायेगी सेवा पखवाडा!

Global times 7 News Network Lucknow Uttar Pradesh ALOK MISHRA
देश के यशश्वी एवं तेजवान प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के परिप्रेक्ष्य में इस बार बीजेपी पूरी धूमधाम से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी ।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में
पार्टी – पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं
जिला अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक की गई, । 7 और 8 सितंबर को क्षेत्रीय स्तर पर बैठक होगी,
11 व 12 सितंबर को जिलास्तर पर बैठक होगी,14 व15 सितंबर को मंडल स्तर पर बड़ी बैठक होगी,
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बीजेपी बैठके करेगी।
