पुलिस अधीक्षक के आदेश से थानाध्यक्ष प्रवीन यादव रूरा ने सिठमरा में कराई यातायात प्रतियोगिता

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर
रूरा कानपुर देहात हमारे देश में होने वाली कुल मौतों में लगभग 80% मौतें मार्ग दुर्घटना में होती हैं यातायात नियमों का पालन करके हम अपने अपने और अपनों को अपार पीड़ा से बचाकर सुखद एवं मंगलमय सफर कर सकते हैं उक्त बात थाना अध्यक्ष रूरा प्रवीण कुमार यादव ने पुलिस अधीक्षक सुनीति जी के आदेश से उच्च प्राथमिक सिठमरा में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित करा कर के बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति एक जागरूक करते हुए कही
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शनेद्र सिंह तोमर ने कहा कि अपने पिता को बिना लाइसेंस बिना हेलमेट सफर ना करने दें बिगड़ा हुआ वाहन रोड पर ना ले जाएं एम्बूलैंस को पहले जाने दे चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं में जूनियर विद्यालय सिठमरा की खुशाली प्रथम, शिवानी द्वितीय तथा जूनियर सिठमरा के अभिमन्यु और प्राथमिक गेंदामऊ की अमृता संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 7 की अदिति प्रथम प्रिया द्वितीय और जूनियर सिठमरा की कोमल और प्राथमिक सिठमरा के हर्षित संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे कार्यक्रम का संचालन राज्य अध्यापक पुरस्कार से अलंकृत शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित ने किया । इस अवसर पर प्रतियोगिता प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार महिला कांस्टेबल राम सिया कांस्टेबल रोहित कुमार यतेंद्र सिंह चाहर रवि कुमार तथा शिक्षकों में माया देवी गुंजन पांडेय एवं अनुदेशक प्रियंका यादव और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एक सैकड़ा बच्चे उपस्थित थे ।