उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुख्य चौराहे रसूलाबाद में अधेड़ की सन्दिग्ध परिस्थितियों में तड़फ तड़फ कर हुई मौत मानवता बनी रही तमाशबीन

ग्लोबल टाइम्स न्यूज —-7—-
4 सितंबर
राज कुमार त्रिपाठी पत्रकार
रसूलाबाद

कोतवाली रसूलाबाद के मुख्य चौराहे पर जहां पर सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता और वहीं पर बैठने उठने वाले भी तमाशबीन बने रहे और एक 40 वर्सीय अधेड़ अनिल कुमार निवासी भीतर गांव थाना सहायल जनपद औरैया का रहने वाला सन्दिग्ध परिस्थितियों में तड़फ तड़फ कर मर गया वह भी समय लगभग 5 बजे दिन की घटना और CHC अस्पताल की सूचना पर एम्बोलेन्स राजीव मोहन व कुल्दीप सिंह ने पहुँचाया करीब 9 बजकर पांच मिनट पर आम जनमानस के साथ विकेट पुलिस की भी मानवता मर गई क्या यदि समय से किसी ने इंसानियत का परिचय दिया होता तो उसको बचाया जा सकता था लेकिन लगता है मानवता ही खत्म हो गई


बीते दिवस शनिवार को एक 40 वर्षीय अधेड़ जो मुख्य चौराहे पर पत्थर की पड़ी कुर्शी पर आकर सन्दिग्ध परिस्थितियों में लेट जाता है और स्थानीय दुकानदारों के साथ उठने बैठने वालों के साथ राह गीर भी देखकर चले जाते और वह तड़फ रहा होता घण्टों तड़फने के बाद जब उसके शरीर की हलचल बन्द होती है तब किसी के द्वारा 108 एम्बोलेन्स को सूचना मिली मौके पर स्वास्थ् विभाग की गाड़ी आकर उसको CHC अस्पताल रसूलाबाद लेकर पहुँची तो मौके पर डॉक्टर शौरभ शाक्या ने देखा और उसको इलाज मिल पाता कि तबतक उसकी मौत हो चुकी थी वहीं मृतक की जामा तलासी में उसका आधार कार्ड के साथ और भी पहचान पत्र मिला जिससे उसके परिजनों तक सूचना पहुंचाई गई और उसका छोटा भाई रामू पांडेय आकर उसकी शिनाख्त करता है
रामू पाण्डे निवासी भीतर गाँव थाना सहायल जनपद औरैया का रहने वाला है ने बताया की वह तीन भाई है जिसमे मृतक अनिल सबसे बड़े हैं और उसका एक छोटा भाई श्यामू भी है मृतक अनिल की शादी भी नहीं हुई है और माता चुन्नू देवी की 4 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी वहीं उसके पिता स्वर्गीय रामलखन की भी 7 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी थी वहीं बड़े भाई अनिल कुमार पांडेय इसी बीच शराब के आदी हो गए है वहीं शनिवार सुवह वह जहरा देवी गया हुआ था घर कोई भाई था नहीं और मृतक अनिल कुमार राशन की दुकान से गल्ला भी लाया था जिसको उसने बेच लिया है शाम को जब वह घर आया तो पता चला कि रसूलाबाद के CHC अस्पताल में उसका भाई है जिसको मृत अवस्था मे देखादेखा और डॉक्टर से जानकारी दी गई गई कि यहां पर मृत अवस्था मे लावारिस के तौर पर गम्भीर समझ सूचना के आधार पर 108 नम्बर एम्बोलेन्स लाई थी जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है और मौके पर मेमो सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसको पोष्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा वही कोतवाल अंजनी मिश्र ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी

Global Times 7

Related Articles

Back to top button