उत्तर प्रदेशलखनऊ

अमरौधाा स्वास्थ्य केंद्र में लगाया आरोग्य मेला

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

पुखरायॉ

भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अमरौधा तथा मलासा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन कर अलग अलग रोग से पीड़ित कुल 212 मरीजों का उपचार कर उन्हें दवा वितरित की गई।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए।रविवार को तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अलग अलग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। अमरौधा विकासखंड के अमरौधा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलग अलग रोग से पीड़ित कुल 22 मरीजों का उपचार वहां मौजूद प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर आदित्य सचान तथा डॉक्टर तश्नीम द्वारा किया गया तथा उन्हे दवा वितरित की गई।वहीं मूसानगर में कुल 31 रूरगांव में 34 तथा देवराहट में 19 मरीजों का उपचार डॉक्टर सोम, डॉक्टर अरविंद कटियार तथा डॉक्टर शैलेंद्र द्वारा किया गया।वहीं मलासा विकासखंड के बरौर प्राथमिक स्वास्थ्य पर कुल 44 मरीजों का उपचार कर उन्हे औषधि वितरित की गई। मलासा में कुल 26 तथा जरसेन में 36 अलग अलग रोग से पीड़ित मरीजों का उपचार कर उन्हे दवा दी गई।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास तथा डॉक्टर आदित्य सचान द्वारा लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए गई।उन्होंने लोगों को भीषण गर्मी के चलते दोपहर के समय जरूरी कार्यों को छोड़कर घर से बाहर निकलने पर परहेज करने की सलाह दी।घर से बाहर निकलने की स्थित में फुल आस्तीन के ही कपड़े पहनने,अधिक से अधिक पानी का इस्तेमाल करने तथा रात्रि के समय मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने व बीमारी की स्थिति में योग्य चिकित्सक से ही परामर्श लेने तथा जांच उपरांत ही मेडिसन का सेवन करने की बात कही।इस मौके पर डॉक्टर शशि,डॉक्टर अपर्णा सिंह,डॉक्टर अमित कटियार डॉक्टर सौरभ सचान,फार्मासिस्ट सुधीर कुमार,त्रिलोकी नाथ, मिथुन पाल, एल टी योगेंद्र सिंह,राम प्रताप,शिवम पाल,संगिनी रीता, ललिता, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button