वर्षा के पानी से किसानों के घिरे मकान
शासन प्रशासन ने नही ले रहे कोई सुध कंचौसी

अधिक जल भराव के कारण स्कूली बच्चे घरों में कैद
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क
कंचौसी सहार रिपोर्टर ब्रजेश बाथम
सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढिकियापुर के अंतर्गत रोड से उत्तरी दिशा की ओर रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले किसानों के घर लगभग पांच सौ मीटर चारों ओर पानी से घिरे हुए है।और यहां पर बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। जल निकासी और किसानों के घरों तक आने जाने के लिए सड़क न होने से किसानों की हालत दयनीय बनी हुई है। इन किसानों के छोटे छोटे बच्चे अधिक जल भराव होने के कारण स्कूल जाने में असमर्थ है। लगभग पांच वर्षों से बरसात में यही समस्या पैदा हो जाती है।कई बार समस्या का स्थाई निराकरण न करके रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर किसानों के परिवार को शासन प्रशासन द्वारा बारात शाला में रखा गया।सी, एम पोर्टल और उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया गया । ग्राम प्रधानों ने भी इस जटिल समस्या का समाधान न करके के झूठा आश्वासन दिया।इन किसानों ने शासन प्रशासन से सड़क,खड़ंजा निर्माण तथा जल निकासी करने की शीघ्र ही मांग की है ताकि उन्हें हमेशा के लिए इस जटिल समस्या निजात मिल सके।