उत्तर प्रदेशलखनऊ

वरिष्ठ कोषाधिकारी का हुआ पदोन्नति


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
26 अगस्त 2022

उत्तर प्रदेश शासन वित्त (सेवायें अनुभाग-2 के शासनादेश के अनुक्रम में जनपद के वरिष्ठ कोषाधिकारी को पदोन्नत करते हुए उ0प्र0 वित्त एवं लेखा सेवा समूह ‘क’ ज्येष्ठ वेतनमान श्रेणी-दो, बेड वेतन रु 6600 पे मैट्रिक्स लेवल-11 में मौलिक रूप से नियुक्त किये गए थे, जिसके उपरकान्त विभागीय चयन समिति की संस्तुति पर सम्यक विचारोपरान्त कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से ज्येष्ठ वेतनमान श्रेणी एक ग्रेड वेतन रु 7600 पे मैट्रिक्स लेवल-12 में  पदोन्नत करते हुए मुख्य कोषाधिकारी के पद पर पदासीन जनपद कानपुर देहात कोषागार में किया गया

Global Times 7

Related Articles

Back to top button