श्रम विभाग के ऑफिस के चक्कर काट काट महिला ने जिला अधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के निर्देशन पर श्रमिक को अधिक महत्व दिया जा रहा है वही अधिकारी उनको अपने ऑफिसों के चक्कर लगाने पर मजबूर कर रहे ऐसा ही मामला भोगनीपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम रेगवॉ पोस्ट माॅचा कानपुर देहात का आया है जिसमें महिला ने नवंबर 2020 बेटी की शादी के लिए श्रम अनुदान हेतु एक प्रार्थना पत्र श्रम विभाग को दिया था जिसका नंबर 41 45 92 602 जिसमें दिसंबर 2020 में उनके पैसे को स्वीकृत भी कर दिया गया था उस समय कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा श्रमिक सेवा योजना एवं समय उत्तर प्रदेश की तरफ से ₹55000 का चेक भी प्रदान किया गया था जिसका भुगतान आज तक नहीं हुआ वही महिला ने कर्ज लेकर अपनी बेटी का विवाह किया वही उसको आज तक पैसा प्राप्त नहीं हुआ जबकि महिला अत्यंत गरीब है और उसके पास आय का कोई स्रोत भी नहीं है वही इस समय परिवार भूखों मरने की हालत पर आ गया है शादी के लिए जो कर्ज लिया था लोग भी प्रार्थना को काफी मानसिक क्षति पहुंचा रहे हैं जिसको लेकर प्रार्थिनी जय देवी पत्नी सुरेश कुमार निवासी रेगवॉ पोस्ट मॉचा कानपुर देहात ने जिला अधिकारी कानपुर देहात को एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें भुगतान कराए जाने की उसने अपनी दासता को दर्शाया है वही श्रमिकों को मान देने की जगह पर श्रमिकों को परेशान करना व उनसे चक्कर लग वाना श्रम अधिकारी के द्वारा कराया जा रहा है अब देखना यह होगा जिला अधिकारी के द्वारा क्या कार्रवाई अधिकारियों पर की जा सकती है