सभासद के रैली में हिंदुस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे !

पूर्व विधायक सुंदर लाल दिक्षित बैठे धरने पर !
हैदरगढ तिरंगा यात्रा में सभासद कै रैली मे हिंदुस्तान मुर्दावाद के लगे नारे,पूर्व विधायक सुंन्दर लाल दिक्षित बैठे धरना पर यात्रा सभी शामिल लोगों पर मुकदमा की मांग !
Global times7 news network
रिपोर्ट: सरजू तिवारी
भारत देश के प्रधान मंत्री ने ऐलान किया कि इस वर्ष पूरे भारत मे घर घर तिरंगा लगाया जाये और भारत मांता की जय व बंदेमातरम् के नारे तथा हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाये वहीं पर आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिला के हैदरगढ़ नगर पंचायत के कुरैशी वार्ड सभासद ने आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष मे रैली निकाल कर हिंदुस्तान के मुर्दा बाद के नारे लगवाये,

हिंदुस्तान के मुर्देबाद का वीडियो एक छात्र बना कर वायरल कर दिया, कुरैशी वार्ड सभासद ने छात्र के खिलाफ हैदरगढ़ कोतवाली मे लिखित तहरीर देकर कार्वाही की मांग की, पुलिस ने तत्काल प्रभाव से छात्र को गिरफ्तार कर मरा पीटा,सच को उजागर करने वाले छात्र को को क्यों परा पीटा उपरोक्त घटना की जानकारी जब भाजपा पूर्व विधायक सुंन्दर लाल दिक्षित को मिली तो अनन फानन मे हैदरगढ कोतवाली पहुंच कर कुरैशी वार्ड सभासद को गिरिफ्तारी की मांग करते हुये अय्यूब कुरैशी सभासद व साथियों के खिलाफ रास्ट्र विरोधी का मुकदमा लिखा जाये,को लेकर धरना पर बैठ गये फिर हाल वार्ड सभासद को पुलिस ने गिरिफ्तार कर लिया गया है, अब देखना यह है कि मुकदमा लिखा जा रहा है कि रास्ट्र विरोधी नारे लगाये जाने वाले को बा इज्जत छोड़ दिया जाता है।