उत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्तर प्रदेश बना निवेशकों की पहली पसंद !

बढ़ेंगे रोजगार के अवसर !

Global times7 news network
यूपी बना निवेशकों की पहली पसंद 24 देशों ने किया 50 हजार करोड़ का निवेश, 38 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
यूपी अब विदेशी निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। सूबे में करीब दो दर्जन देशों ने 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। बीते दो वर्षों में यूपी औद्योगिक राज्य प्राधिकरण यूपीसीडा को सात देशों से 3200 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मिला है।
यूपी अब विदेशी निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। सूबे में करीब दो दर्जन देशों ने 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। बीते दो वर्षों में यूपी औद्योगिक राज्य प्राधिकरण यूपीसीडा को सात देशों से 3200 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मिला है। पांच साल में में 12 देशों से 26,371 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। और 39 परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटित हो चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि, इन निवेशों से करीब 38 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। अगर प्रमुख निवेशक देशों की बात की जाए तो सिंगापुर, यूएस, जापान, यूके, कनाडा, जर्मनी, दक्षिण कोरिया की कंपनियां हैं। जनवरी 2023 में ग्लोबल इंवेस्टर समिट.23 से प्रदेश में एफडीआई और बढ़ने की संभावना है।
सीएम का संकल्प पूरा करेगा जीआईएस -23
अवस्थापना और औद्योगिक विभाग आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि, सीएम योगी के प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने के संकल्प को पूरा करने में जीआईएस-.23 बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है। विदेशों में ब्रांड यूपी की खूबियों और खासियत से निवेशकों को रूबरू कराया जाएगा। विदेशी निवेश को देखते हुए नीतियों को अपग्रेड किया जा रहा है। रोड शो में विदेशों में सरकार की नीतियों और प्रदेश के बदले हुए माहौल के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। प्रयास किया जाएगा कि अधिक से अधिक विदेशी निवेश प्रदेश में लाया जाए।
जीआईएस-.23 को लेकर सीएम योगी काफी गंभीर
सीएम योगी जीआईएस-.23 को लेकर काफी गंभीर हैं। और वह समय-समय पर तैयारियों की खुद समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। जीआईएस-.23 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने के लिए कई बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button