उत्तर प्रदेश

निराश्रित के घर दबंग कर रहे जबरन कब्जा

Breaking


पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क, टीम कंचौसी कानपुर देहात।
कंचौसी / कानपुर देहात
जहां योगी सरकार में अवैध कब्जा करने वाले,दबंगों भू माफियाओं पर बुलडोजर जैसी कड़ी कार्यवाही की जा रही वहीं कस्बा कंचौसी बान बाजार नगर पंचायत कंचौसी बाजार कानपुर के निवासी सतीश चंद्र पुत्र सुरेंद्र कुमार को अभी तक न्याय नहीं मिला।
दिनांक 25/12/2025 को पीड़ित सतीश चंद्र ने थाना मंगलपुर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें यह उल्लेख किया गया कि उनके ही परिजन सुभाष चंद्र,प्रदीप कुमार पुत्र रामनारायण उपमा उर्फ सीमू पुत्री सुभाष चंद्र ,मनीष पुत्र सुभाष चंद्र,कोमल पत्नी मनीष,अनुभव पुत्र प्रभाकर  प्रार्थी के घर के सामने जिसमें अभी ताला लगा है गिट्टी मौरम आदि डालकर अवैध निर्माण कार्य करके कब्जा करना चाहते हे।प्रार्थी निअश्रित अकेला है। मना करने पर उक्त लोग गाली गलौज करते है और महिलाओं को आगे करके सरिया डंडों से मारने पर अमादा हो जाते है। पिछली इसी प्रकार कब्जा विफल हो जाने पर इन्हीं लोगों ने सिविल वाद 211/17 प्रार्थी के विरुद्ध माती न्यायालय में दायर कर दिया था।इनके पास साक्ष न होने के कारण कोई भी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ जिसके कारण न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इनके वाद को खारिज कर दिया।  पीड़ित न्याय के लिए दर दर भटक रहा है ।उक्त लोग पीड़ित को उसके घर पर भी नहीं घुसने दे रहे। ओर बराबर धमकी दे रहे है कि महिलाओं को आगे करके झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। पीड़ित ने दोषियों के खिलाफ शीघ्र ही उचित कार्यवाही करके न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। इस संबंध में थाना इंचार्ज महेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है।शीघ्र ही विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button