उत्तर प्रदेश

ई रिक्शा चालक की गोली मार हत्या,हत्या के बाद क्षेत्र में मचा हड़कंप।

औरैया जनपद से बड़ी खबर।



ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क टीम औरैया उप्र. संवाददाता चेतन गौर*

सौथरा सहायल मार्ग पर सड़क किनारे पड़ा मिला , युवक के पीठ में लगी गोली।

सूचना पाकर मौके पर एसपी अभिषेक भारती,अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा,सी ओ बिधूना पुनीत मिश्रा, सी ओ सिटी, अशोक कुमार,सहायल थाना समेत आधा दर्जन थानो की पुलिस फोर्स मौजूद।

पुलिस ने मृतक युवक की पहचान की ,पुलिस के अनुसार मृतक पिंटू राजपूत पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी फतेहपुर थाना सहार निकली।

पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को दी सूचना ,मौके पर पहुंचे परिजन, परिजनों ने शव को बेला दिबियापुर मार्ग पर रख किया हंगामा।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,।

सड़क किनारे शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी एसओजी सर्विलास व सहायल पुलिस,।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button