दैवीय आपदा पीड़ितों को शीघ्रता के साथ जांच के बाद शीघ्र योजना का दिलाए लाभ

*आपदा पीड़ित परिवारों का पारिवारिक पूर्ण विवरण प्राप्त कर नियमानुसार  की जाए कार्यवाही* 
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 03 सितंबर 2025* 
*#औरैया 03 सितंबर 2025 -* डीएम डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की आयोजित बैठक में कृषक दुर्घटना के 22 पीड़ितों को एक करोड़ छः लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई।
      जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा संचालित लाभपरक  जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्रता के अनुरूप जांच करके नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवारों को लाभ दिलाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही न बरती जाए और समय रहते समस्त जांच आदि की कार्यवाही करते हुए पात्रता की श्रेणी में आने वालों को योजना से लाभान्वित कराये इसमें किसी भी स्तर पर बरती गई शिथिलता/लापरवाही के कारण पीड़ित को योजना का लाभ न मिलने पर संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर अजय आनंद वर्मा, उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनकिया, उप जिलाधिकारी अजीतमल निखिल राजपूत, समस्त तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
 
				 
					 
					





