उत्तर प्रदेश

नहर में बहकर आये महिला के शव को पुलिस ने निकलवाया

जीटी 7 सुशील कुमार विश्वकर्मा संवाददाता दिबियापुर ब्यूरो रिपोर्ट। 23 अगस्त 2025
दिबियापुर,औरैया  शनिवार को स्थानीय निचली गंग नहर में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार दोपहर में पश्चिम की ओर से एक महिला का शव बहकर आया जो दोनों पुलों के बीच बने रेगुलेटर के पास आकर फंस गया। नहर में शव होने की चर्चा होते हुये यहां तमाशबीनों की भारी भीड़ भी जमा हो गयी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेते हुये शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हो सकी। पूरी तरह से नग्न हालत में मिला शव तकरीबन हफ्ते भर पुराना लग रहा था। थाना प्रभारी रुद्र नारायण त्रिपाठी ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। आस पास के थानों को शव की पहचान के लिये सूचना दी गई है बहत्तर घंटे बाद पोस्टमार्टम कराया जायेगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button