उत्तर प्रदेश

श्रीमद्भागवत कथा के उपरांत विशाल भंडारें का हुआ आयोजन

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 04 जून 2025*
*#अटसु ,औरैया।*  – अजीतमल के ग्राम बल्लापुर में चल रही कथा के अंतिम दिवस देर रात्रि तक प्रसाद वितरण कार्यक्रम चलता रहा। ज्ञात हो कि इस वर्ष 11वी कथा थी गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्राम वासियों सहित आस पास की जनता जनार्दन के द्वारा कमेटी को तन मन और धन से सहयोग किया गया। भंडारा वितरण के दौरान क्या बच्चें क्या जवान सभी ने भक्ति भाव से प्रसाद पूरी तन्मयता से सहयोग किया। भंडारे में माल पुआ खीर और मट्ठा के आलू का प्रसाद वितरण किया गया। दोपहर लगभग 2 बजे से ही प्रसाद वितरण कार्यक्रम चालू कर दिया गया जो कि रात्रि लगभग 11 बजे तक चलता रहा। इस दौरान कार्यकर्ताओं में खूब उत्साह देखा गया। ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार उर्फ टिल्लू राजपूत ने बताया कि कथा और भंडारा गांव में 11 वर्षों से लगा तार हो है। जिसमें गांव सहित तमाम आस पास के लोग बड़ी संख्या में सहयोग करते आ रहे हैं। और यही वजह है कि हर वर्ष कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण की कृपा से कोई कमी नहीं पड़ती। बल्कि कार्यक्रम में हर वर्ष चारचांद ही लगते आ रहे हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button