उत्तर प्रदेश

समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों ने लगाई गांवों में चौपाल

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 16 मई 2025*
*#अजीतमल,औरैया।*  सदर विकास खंड के गांव असेवा में प्रशासन द्वारा आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी विभिन्न समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। यहां ग्रामीणों ने सबसे प्रमुख समस्या पेयजल की बताई।बीहड़ इलाके में प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों के लिए चौपाल का आयोजन किया,जहां उनकी समस्याओं को सुना गया और समाधान का आश्वासन दिया गया। इस पहल से ग्रामीणों को अपनी बात रखने और प्रशासन के साथ संवाद स्थापित करने का अवसर मिला।
         बीहड़ पट्टी के गांव असेवा में प्रशासन द्वारा आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी विभिन्न समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। यहां ग्रामीणों ने सबसे प्रमुख समस्या पेयजल की बताई। उन्होंने कहा कि पानी की टंकी से पाइप लाइन तो बिछा दी गई है, लेकिन घरों में अब तक नल कनेक्शन नहीं दिए गए हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही अनियमितताओं का मुद्दा भी ग्रामीणों ने उठाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पात्र लोगों को छोड़कर अपात्र लोगों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। चौपाल में राशन डीलर द्वारा घटतौली करने का भी आरोप लगाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि उचित मात्रा में राशन नहीं दिया जा रहा, जिससे गरीब परिवारों को नुकसान हो रहा है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा। साथ ही वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, गैस कनेक्शन और राशन कार्ड जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान नाथूराम भी मौजूद रहे। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र त्रिपाठी ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 34 लोगों के लिए सर्वे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवास योजना में सामने आई अनियमितताओं की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद ग्रामीणों को अब उम्मीद है कि उनको हो रही जो भी समस्याएं हैं वह जल्द से जल्द दूर हो जाएंगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button