फर्जीवाड़ा-:मृतक की बहू के बजाय प्रधान की पत्नी का नाम दर्ज,जांच शुरू!

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 10 मई 2025*
*#अजीतमल,औरैया।* विकास खंड के बीघेपुर गांव में राशन कार्ड धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जगतपुर निवासी अखिलेश कुमारी ने थाना दिवस में ग्राम प्रधान के खिलाफ उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र दिया है।अखिलेश कुमारी की सास रामबेटी के नाम अंत्योदय राशन कार्ड था। रामबेटी की मृत्यु के बाद अखिलेश ने कार्ड अपने नाम करवाने के लिए राशन डीलर को दस्तावेज दिए। राशन लेने जाने पर उसे राशन नहीं मिला।
जांच में खुलासा हुआ कि ग्राम प्रधान लोकेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी नीलम और परिवार के अन्य सदस्यों का नाम रामबेटी की पुत्रवधू के रूप में फर्जी तरीके से दर्ज करा दिया था। शिकायत पर उपजिलाधिकारी निखिल राजपूत ने पूर्ति निरीक्षक को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। ग्राम प्रधान लोकेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था। उन्होंने अंत्योदय कार्ड के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है।