युवा दिवस पर महाविद्यालय में गोष्ठी का हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।
फफूंँद,औरैया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिबियापुर इकाई के द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में श्री राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुराग शुक्ला ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। डॉ विवेक कुमार शर्मा ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के बारे में चर्चा की और प्रकाश डाला एवं आयुष शुक्ला प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एबीवीपी ने परिषद के बारे में चर्चा की। इस मौके पर सिमरन गुप्ता, प्रो सरिता सिंह, प्रो संतोष कुमार राय ,प्रो विमलेश कुमार शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक के तौर पर सुबोध शुक्ला, हिमांशु चक, गौरव कुमार, अभिजीत दुबे, अनमोल गौतम आदि कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किये।