पंचायत भवन व स्कूल का ताला तोड़कर टीवी सहित अन्य सामान हुआ चोरी

Breaking
–ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक ने दी तहरीर,पुलिस ने जांच की शुरू
*जीटी 7 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 02 मई 2025* *#फफूंद,औरैया।* फफूंद थाना क्षेत्र के गांव दसरौरा में अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन और प्राथमिक विद्यालय के सेंट्रल लॉक तोड़कर उसमें रखी एलसी डी सहित तमाम सामान चोरी कर लिया। वहीं चोर कंप्यूटर रूम का सेंट्रल लॉक तोड़ने में नाकाम रहें जिससे अन्य सामान चोरी होने से बच गया।
थाना क्षेत्र के गांव दसरौरा में बीते गुरुवार 1 मई की रात अज्ञात चोर पंचायत भवन के मुख्य दरवाजे का ताला और सेंट्रल लॉक तोड़कर अंदर घुस गयें और हाल में लगी एलसीडी चोरी कर ली। चोरों ने कार्यालय के दरवाजे का भी ताला तोड़ डाला, लेकिन सेंट्रल लॉक तोड़ने में असफल रहें जिससे उसमें रखा कंप्यूटर आदि सामन चोरी होने से बच गया। चोरों ने घटना पंचायत भवन के सामने स्थिति कंपोजिट विद्यालय के भी दरवाजे का ताला तोड़ दिया और स्टोर रूम का सेंट्रल लॉक तोड़कर उसमें रखा गैस सिलेंडर, 25 थाली, 4 भगौना, खेल किट समेत तमाम सामान चोरी कर लिया। सुबह विद्यालय खोलने पहुंचे शिक्षकों ने स्कूल ताले टूटे देखें, तब घटना का पता चला। ग्राम प्रधान विनय चंद्र व प्रधानाध्यापक नीलेश गुप्ता ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल से जानकारी की तो उनका फोन उनके हमराही ने उठाया एवं प्रभारी निरीक्षक के कोर्ट में होने की बात कही।