खेतों पर लगी आग, 8 बीघा गेहूं की फसल हुई खाक

Breaking
*थानाध्यक्ष सहायल ने फोन कर फायर ब्रिगेड को बुलाया*
*लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने का दिया भरोसा*
*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम सहायल/लहरापुर,औरैया संवाददाता राकेश कुमार दुबे*
थाना सहायल क्षेत्र के अंतर्गत गांव फतेहपुर मोड़ के खेतों में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से गेहूं के बंधे गठ्ठे व खड़ी फसल और भूसा जलकर राख हो गया। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर लगभग 1:30 बजे अज्ञात कारणों से फतेहपुर मोड़ के समीप हारवेस्टर से कटे 20 बीघा गेंहू के खेत में आग लग गई आग की लपटों को देखकर ग्रामीण खेत की तरफ दौड़ पड़े। और आग बुझाने में जुट गए जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक करीब शिव छोटे अग्निहोत्री के बंधे व कटी पड़ी 6 बीघा की फसल व लगभग 20 बीघा की पराली व रामनारायण अग्निहोत्री की 2 बीघा की फसल और रमेश चन्द्र दोहरे का भूसे का कूप भी जलकर राख हो गया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष अजय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटना के कारणों की जानकारी की। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन कर अग्निशमन को सूचना दी वहाँ से एक गाड़ी मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने उसके सहयोग से आधे घंटे के उपरांत आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंच लेखपाल पवन दीक्षित ने कहा पीड़ित किसानों को यथासंभव मुआवजा शीघ्र ही दिलाने का प्रयास करेंगे।