किसानों के प्रेरणा श्रोत वृजेन्द्र प्रताप सिंह “राजू” को मिला राज्य स्तरीय सम्मन

उन्नाव ब्यूरो
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
फुन्नी त्रिपाठी
प्रदेश ही नहीं अपितु देश के किसानों के प्रेरणा स्रोत फसल चिकित्सक डा० वृजेन्द्र प्रताप सिंह “राजू” को उनकी कार्य शैली,किसानों के प्रति समर्पण तथा उनके हितार्थ जगह जगह शिविर लगाकर किसानों को जागरूक करने के लिए “राज्य स्तरीय सम्मान” से सम्मानित किया गया है।
उन्नाव जनपद के बीघापुर तहसील के एक छोटे से गांव गनेशी खेड़ा से निकलकर डा० बृजेन्द्र प्रताप सिंह “राजू” किसानों के उत्थान के लिए दिन रात समर्पित होकर काम कर रहे हैं राजू ने जनपद का तो मान बढ़ाया ही साथ साथ प्रदेश में भी अपना परचम लहराया ।
भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान कैम्पस लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह के शुभ अवसर पर डा० वृजेन्द्र प्रताप सिंह “राजू” को केला,खाद्य प्रसंस्करण पर उत्कृष्ट कार्य करने तथा कृषकों को प्रेरित करने हेतु अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र से अलंकृत कर कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख व प्रमुख सचिव कृषि उत्तर प्रदेश शासन रविंद्र कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान आर.विश्वनाथन,कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश डॉक्टर जितेंद्र कुमार तोमर, विशेष सचिव कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार निदेशालय विनीत प्रकाश,अपर कृषि निदेशक प्रसाद आर के सिंह तथा सम्मानित कृषकों में जनार्दन प्रसाद,चंद्र प्रकाश, गंभीर सिंह आदि उपस्थित रहे ।







