दो युवकों में दोस्ती से दुश्मनी होने पर एक दूसरे के विरुद्ध फर्जी एवं झूंठी की शिकायतें।।
शिक्षक नेता भगवती सिंह ने कराया मामले का समझौता!

दो युवकों में दोस्ती से दुश्मनी होने पर एक दूसरे के विरुद्ध फर्जी एवं झूंठी की शिकायतें।।
शिक्षक नेता भगवती सिंह ने कराया मामले का समझौता।।
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
विकास खंड बीघापुर कोतवाली के नगर पंचायत बीघापुर में एक दलित व एक अति पिछड़ी जाति के परिवार के युवकों में दोस्ती के बाद एकाएक दुश्मनी का रूप ले लेने से एक दूसरे के विरुद्ध की जा रही फर्जी एवं झूठी शिकायतों के चर्चित प्रकरण का समाज सेविओं ने समझौता करा कर मामले का पटाक्षेप करवा दिया है।……………………… प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के राहुल गौतम पुत्र विजय गौतम तथा अजय सैनी पुत्र बेचू माली के बीच गहरा दोस्ताना रहा। नगर के अमरहा तालाब के पास दोनों दोस्त व इनके संगी साथी आए दिन बैठकर गप्पसराका बाजी घंटो करते रहते। दोस्तों के साथियों की चुगली चपाटी के कारण राहुल गौतम तथा अजय सैनी के बीच एकाएक गलतफहमी हो गई। जिससे दोनों में पहले कहां सुनी हुई और फिर लपट झपत हो गई। दोनों युवकों के बीच दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। राहुल गौतम ने थाना बीघापुर में अजय सैनी के विरुद्ध मारपीट की तहरीर दे दी। पुलिस ने अजय सैनी का 151 में चालान कर दिया। इस पर कुपित राहुल गौतम ने अजय सैनी व कस्बे के ही थर्डजेंडर लकी सिंह पर मारपीट व हरिजन एक्ट की धारा की तहरीर पहले सी. ओ. बीघापुर को दी। फिर पुलिस कप्तान व मुख्यमंत्री के यहां तरह-तरह के फर्जी निराधार आरोपों की शिकायत करने लगे। किंतु थाना पुलिस की जानकारी में होने के कारण कार्यवाही नहीं हुई। इसी दौरान अजय सैनी की माता बिट्टी ने पुलिस कप्तान से मिलकर अपनी पुत्री के साथ छेड़खानी करने की तहरीर राहुल गौतम के विरुद्ध दे दी। जिस पर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा कायम कर दिया। और बालिका का बयान अदालत में कराने के लिए प्रयास करने लगी। मुकदमे की गंभीरता को देखते हुए राहुल गौतम के पिता विजय गौतम जो लंबे समय बहुजन समाज पार्टी के नेता रहे हैं, उनके द्वारा आपसी समझौता करने की की गई पहल पर दोनो पक्ष व उनके समर्थक आड़ाखेड़ा गांव में शिक्षक नेता भगवती सिंह के दरवाजे आ कर आपस की गलतफहमी दूर करके आपसी समझौता/ सुलहनामा कर लिया।
किए गए सुलानामा में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध की गई शिकायतों पर थाना पुलिस सहित न्यायालय में कोई कार्यवाही न करने की जानकारी थाना बीघापुर जाकर थाना अध्यक्ष राजपाल को दिया। जिस पर थाना अध्यक्ष राजपाल ने बालिका द्वारा छेड़छाड़ के कायम मुकदमे में 161 के बयान आज दर्ज कर लिया है। जिसमें बालिका ने स्वीकार किया कि राहुल गौतम ने मेरे साथ छेड़छाड़ नहीं की है। किंतु दही का जरा माठा फूंक फूंक कर पीने वाली बीघापुर पुलिस उन्नाव न्यायालय में 164 के बयान कराने के लिए कटिबद्ध है। थाना अध्यक्ष राजपाल ने बताया कि सामाजिक संभ्रांत लोगों द्वारा समझौता कराया गया है, जो स्वागत योग्य है। किंतु न्याय हित में कल बालिका का पुलिस की अभिरक्षा में न्यायालय में 164 के बयान कराया जाना अति आवश्यक है।