उत्तर प्रदेशलखनऊ

डा. सैमुअल हैनिमैन ने विश्व को दिया सबसे सस्ती चिकित्सा पद्धति

फोटो-

होम्योपैथिक के जनक डा. हैनिमैन की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन

ग्लोबलटाइम्स -7डिजिटल न्यूज नेटवर्क लल्लन बागी बलिया GT0034

रसड़ा (बलिया) होम्योपैथिक के जनक डा. सैमुअल हैनिमैन की 268 वीं जयंती स्थानीय शैल होमियो लेबोरेटरी इण्डट्रीयल स्टेट माधोपुर-रसड़ा के सभागार में सोमवार को गोष्ठी के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के एमडी डा. डीके सिंह एवं डायरेक्टर शैल सिंह ने डा. हैनिमैन के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। डा. डीके सिंह ने कहा कि जर्मनी में जन्में इस महान विभुति ने शायद यह नहीं सोचा होगा कि उनकी खोज के रूप में यह पद्धति विश्व की सबसे सस्ती, दुस्प्रभारहित व सर्वसुलभ चिकित्सा पद्धति साबित होगी। आज होम्योपैथिक पद्धति ने इस मौके पर डा. आयुष सिंह, मैन्युफैकचरिंग केमिस्ट समीगुन निशा, आरती श्रीवास्तव, हंसनाथ यादव, शाहजहां, आसनारायण यादव, आयशा खातुन, अंजनी वर्मा, नगीना यादव, सुनील वर्मा, रामप्रवेश, रामायण यादव, राहुल सिंह, मीरा, प्रीति आदि मौजूद रहे। सभी के प्रति आभार प्रबंधक राजा बाबू ने व्यक्त किया।

चित्र परिचय रसड़ा के माधोपुर स्थित शैल होमियो लेबोरेटरी के सभागार में डा. हैनिमैन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते डा. डीके सिंह व अन्य।

चित्र का परिचय देते हुए लगाये

विज्ञापन से संबंधित है

Global Times 7

Related Articles

Back to top button