फफूंद के प्राचीन तालाब पर स्थित शिव मंदिर पर कलशयात्रा के साथ शुरू हुई शिव महापुराण की कथा

औरैया
*-तालाब के पास स्थित पार्क में बने कथा पण्डाल से शुरू हुई भव्य कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब*
*जीटी 7 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 23 फरवरी 2025*
*#फफूँद,औरैया।* फफूंद कोठीपुर मार्ग पर स्थित पार्क में बने कथा पण्डाल से श्री मद् शिव महापुराण कथा एवं रुदाभिषेक की कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकली जिसमें आस्था का जन सैलाब उमड़ता रहा और देवी देवताओ के गगनवेदी जयकारो से नगर भक्तमय हो गया कथा पण्डाल से पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा तालाब पर स्थित शिव मदिर पर पहुंची जहाँ पर घट भर कर कलश यात्रा भ्रमण के लिए रवाना हुई धार्मिक आयोजन को लेकर नगरवासियों मे काफी उत्साह देखा गया। हर भक्त चाक चौबंद इंतजाम बनाने के लिए सजग रहें।
रविवार को पक्के तालाब के पार्क में बने कथा पण्डाल से श्रीमद् महापुराण की कलश यात्रा शुरू हुई, जिसमें देवी देवताओं की झांकियां आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बनी रही और डीजे पर भजनों पर युवा वर्ग थिरकते रहें। परीक्षित के रूप में श्री मती कृष्ण देवी पत्नी उमेश चंन्द्र अवस्थी अपने सिर पर पोथी रख कर आगे चल रहे थे। उनके पीछे कन्याएं व महिलाये पीत वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रख कर मंगलगीत गाते हुए चल रही थी। सात दिवसीय श्रीमद् शिव महापुराण कथा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को कथा स्थल से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकली और नगर में स्थित मंदिरों के लिए प्रस्थान करते हुए महावीर धाम कायस्थान, भराव, मोतीपुर, ताहरपुर होते हुए अस्तल मन्दिर पर पहुंची, जहाँ से केशरवानी रोड से ख्यालीदास आश्रम से होती हुई कलश यात्रा समस्त देवी-देवताओं के मन्दिरों से होकर वापस आकर कथा पंडाल में संपन्न हुई। शिव महापुराण की कथा श्रोताओं को सुनाई गई। 1 मार्च दिन शनिवार को श्रीमद् शिव महापुराण की कथा का समापन होगा और 2 मार्च को विशाल भण्डारें का आयोजन किया जाएगा। कानपुर से पधारे प्रसिद्ध कथाव्यास आचार्य पंडित प्रदीप जी मिश्रा द्वारा श्रीमद् शिव महापुराण की कथा दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक भक्तों को श्रवण कराई जाएगी। बड़े हर्ष और उल्लास के साथ नगरवासियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आयोजन कर्ताओं ने समस्त क्षेत्रीय लोगों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कथा श्रवण करें और अपने जीवन को कृतार्थ करें। श्री भोले नाथ की असीम अनुकम्पा से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है। अतः सभी भक्तगणों से निवेदन है कि आप परिवार सहित पधार कर शिव कथा श्रवण करें।