उत्तर प्रदेश
नगर पंचायत बीघापुर में पुष्पफाउंडेशन के तत्वाधान में कबंल वितरण का हुआ आयोजन

उन्नाव
ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव नगर पंचायत बीघापुर में पुष्प फाउंडेशन के तत्वावधान में नगर पंचायत बीघापुर के शंकर नगर स्थित बाबा बंशीधर धाम शिव मंदिर परिसर में एक सैकड़ा निराश्रित गरीब महिलाओं को कंबल प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुष्प फाउंडेशन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि निष्काव भाव से जो बीड़ा उठाया है उसको पूरा करने के लिए गांव गांव जाकर गरीब आश्रित महिलाओं एवं बुजुर्गों को कमल वितरण काकार्य करेंगे पुष्प फाउंडेशन के कंबल वितरण के कार्यक्रम सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से वीणा अग्निहोत्री (सभासद),आरके सिंह मामा,आशु सिंह धनकोली गोलू सिंह निहाली खेडा कमलेश यादव निहाल खेड़ा पंकज सिंह मैनेजर सिंह, अनूप यादव, दीपक सिंह आदि रहे।