उत्तर प्रदेश

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुलिस अधीक्षक औरैया ने रखी आधार शिला*

औरैया


*13 सितम्बर 2022 को सहार थाना स्वीकृति किया गया था*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट राम प्रकाश शर्मा। 07 फरवरी 2025*
*#सहार,औरैया।* कस्बा सहार में आज सहार थाने के निर्माण के लिए आज चिन्हित जमीन पर भूमि पूजन किया गया वैदिक मंत्रोचार के साथ आचार्य संतोष पांडेय द्वारा इस कार्य को संपन्न कराया गया हवन पूजन के उपरान्त पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजीत आर शंकर क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान और सहार थाना प्रभारी अजय कुमार द्वारा सहार थाने की नींव रखी गई आचार्य संतोष पांडेय द्वारा पहले हवन कराया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक औरैया सहित सभी पुलिस कर्मियों द्वारा आहुतियाँ डालीं गईं इसके बाद खुदाई वाली जगह पर पूजन करवाकर नींव की ईंट पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर क्षेत्राधिकारी भरत पासवान एवं थानाध्यक्ष अजय कुमार द्वारा रखी गई इसके बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया आचार्य संतोष पांडेय ने बताया कि किसी भी शुभ कार्य के लिए भूमि पूजन महत्वपूर्ण होता है सहार थाने का निर्माण गेम इंफ्रा कम्पनी द्वारा कराया जा रहा है सहार थाने का निर्माण दो वर्ष में पूरा होगा लगभग साढ़े सात करोड़ रूपये की धनराशि सरकार द्वारा स्वीकृति की गई है 13 सितम्बर 2022 को सरकार द्वारा सहार थाना बनाने की घोषणा की गई थी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button