धार्मिक आस्था के नाम पर महिला के साथ धोखाधड़ी!

*महिला के जेवर लेकर फरार हुए ठग,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी*
*जीटी-7, सुशील कुमार विश्वकर्मा संवाददाता दिबियापुर ब्यूरो रिपोर्ट। 15 जनवरी 2025*
*#दिबियापुर,औरैया।* थाना क्षेत्र कस्बे में धार्मिक भावनाओं का फायदा उठाकर दो धोखेबाजों ने एक महिला से धोखाधड़ी कर फरार हो गयें। नेहरू नगर की 35 वर्षीय विमलेश मंदिर से पूजा करके लौट रही थीं, जब सीएचसी के पास दो युवकों ने उन्हें रोका।
युवकों ने महिला को बताया कि उनकी गृह दशा खराब है और इसे सुधारने का उपाय भी बताया। उन्होंने कहा कि पूजा के लोटे में सोने के जेवर डालकर 21 परिक्रमा करनी होगी, वो भी आंखें बंद करके। भोली-भाली महिला ने उनकी बात मान ली और अपने सोने की चेन व अन्य जेवरात लोटे में डालकर युवक को थमा दिए। जब विमलेश ने 21 परिक्रमा पूरी करके आंखें खोलीं तो दोनों युवक जेवरात समेत फरार हो चुके थे। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गयें। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता का बयान लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर ठगों की तलाश में जुटी हुई है।