युवाओं से तय होगा देश का भविष्य-मयंक पासवान

-विद्यार्थी परिषद 12 से 23 जनवरी तक युवा पखवाड़ा के तहत 55 कार्यक्रम करेगा आयोजित*
*जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 12 जनवरी 2025*
*#औरैया।* रविवार को स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों तथा ग्राम सलैया में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी एसपी औरैया प्रत्यूषशाह पुनीत मिश्रा, मुख्य वक्ता प्रांत सहमंत्री मयंक पासवान, विभाग संयोजक सुदीप चौहान, जिला संयोजक प्रभाकर सेंगर, नगर अध्यक्ष डॉ हेमंत त्रिपाठी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डिप्टी एसपी प्रत्यूषशाह पुनीत मिश्रा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचारों के भारत के निर्माण हेतु युवाओं को विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात करके समाज में आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए।
मुख्य वक्ता मयंक पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी जी ने अपने ज्ञान से समूचे विश्व में भारत को ख्याति दिलवाई थी जो और आज भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने हेतु समाज के सभी बंधुओं को विवेकानंद जी के विचार यात्रा को आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए। सशक्त और शिक्षित युवा समाज का नेतृत्व कर भारत के स्वर्णिम भविष्य की दिशा तय करेगा । कार्यक्रम के उपरांत जरूरतमंद ग्रामीणों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। युवा दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थी परिषद 12 जनवरी से 23 जनवरी तक युवा पखवाड़ा के चलाकर 55 कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसमें वस्त्र वितरण, यमुना सफाई अभियान, खिचड़ी वितरण, संगोष्ठी, माल्यार्पण, परिषद की पाठशाला, मानव श्रृंखला जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं।
कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री चित्रांशु, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य देवराज यादव, मंडल अध्यक्ष हरपाल ठाकुर, डा राजवीर तोमर, उपेंद्र तोमर, विष्णु कांत पाठक, अंशुल दोहरे, गोलू समेत सैंकड़ों युवा और ग्रामवासी उपस्थित रहें।