उत्तर प्रदेश

भारतीय किसान संघ ने आवारा गोवंशों की समस्या निदान के लिए उठाई आवाज

औरैया


*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 29 दिसंबर 2024*
*#अजीतमल,औरैया।*   क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपालपुर में आज सम्पन्न हुई भारतीय किसान संघ की बैठक में किसानों ने आवारा गोवंश की किसानों की फसल को बर्बाद होने की आवाज उठाई।इसके अलावा, बहेड़ा माइनर की दहिया पुर नियामतपुर  से बरेला टेल तक बंबा की सफाई, एवं सरकार किसान सम्मान निधि के अंतर्गत फॉर्मर रजिस्ट्री की समस्या की बात कही जिसमें शिव नंदन भदौरिया प्रदेश उपाध्यक्ष ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से तुरंत फोन पर बात कर किसानों की मांग को रखा। संबंधित अधिकारियों ने जल्द ही समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया। इस अवसर पर संतोष तिवारी जिला अध्यक्ष, राघवेंद्र पाठक, प्रमोद दुबे, शिवकांत दुबे, नाथू राम तिवारी मंजुल पांडेय, विशिष्ट तिवारी, रविंद शुक्ला रजनीश राजपूत मीडिया प्रभारी आदि पदाधिकारी मौजूद रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button