जुमा के दिन पड़ा पहला रोजा, मस्जिदों में रही भीड़

रमजान को लेकर रोजेदारों में दिख रहा है उत्साह
जीटी-70022 ओम कैलाश राजपूत फफूँद संवाददाता।
24 मार्च 2023
#फफूंँद,औरैया।
रमजानुल मुबारक का पहला रोजा जुमा के दिन पड़ने से मस्जिदों में रोजेदारों की अधिक संख्या दिखी रोजे दारों ने इफ्तार व सहरी का सामान बाजार से खरीदा।अन्य जुमा के अपेक्षा रमजान में पहले जुमा के दिन नामाजियों की तादाद ज्यादा रही।
जामिया समदिया के शिक्षक व हजरत पीर बुखारी दरगाह के इमाम मौलाना खलीलुल्ला ने जुमा की नमाज से पहले अपनी तकरीर में कहा कि रमजान रहमत, बरकत,व जहन्नुम से निजात का महीना है इस बरकत माह में इबादत में कई गुना ज्यादा नेकियों की बढ़ोतरी हो जाती है।रमजान के महीने में जहन्नुम के दरवाजे बंद हो जाते है।रोजा बीमारियों को दूर भगाता है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग अगर किसी शरई मजबूरी की बजह से रोजा नही रख पाए हो तो रमजानुल मुबारक का एहतराम करें।खुले में खाते पीते नही घूमे। रंमजान का पहला रोजा जुमा के दिन होने से आम दिनों की अपेक्षा जामा मस्जिद आस्ताना आलिया व हजरत पीर बुखारी मस्जिद सहित आदि मस्जिदों में ज्यादा भीड़ भाड़ रही।और रोजे दारों में उत्साह दिखाई दिया।