उत्तर प्रदेश

कस्बे में कटखने बंदरों का आतंक,तीन लोग हुए जख्मी

Breaking


*-नगर में बंदरों की समस्या से नहीं मिल पा रही कस्बा वासियों को निजात*
*जीटी 7 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 11 मई 2025*
*फफूंद,औरैया।*  रविवार को कस्बे के मुहल्ला चमनगंज में कटखने बंदर ने तीन लोगों को बनाया निशाना, जिसमें दो दुकानदार व एक महिला भी शामिल हैं।
         जानकारी के अनुसार गौरव पाल पुत्र अनिरुद्ध सिंह निवासी हालेपुर अटसू कस्बा फफूंद के ख्यालीदास मंदिर से आम का जूस बेचता है। पीड़ित युवक अपनी ठिलिया पर खड़ा था। तभी बंदरों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया जिससे वह जख्मी हो गया।दूसरा व्यक्ति मुहम्मद साहिल बाइक मिस्त्री यह भी ख्याली दास मंदिर के सामने अपनी दुकान पर बाइक की मरम्मत कर रहा था तभी कटखने बंदर ने उसके गर्दन पर काट लिया जिससे बाइक मिस्त्री मुहम्मद साहिल जख्मी हो गया। तीसरा मामला पाता रोड पर प्रिंस मेडिकल स्टोर के पास एक महिला दवा लेने आयी थी। तभी कटखने बंदर उसके सर पर हमला कर दिया जिससे महिला जख्मी हो गई।बंदरों के आतंक से नगरवासी बहुत ही परेशान हैं। अब बच्चों के साथ ही बुजुर्गो को बंदरों के काटने की डेढ़ दर्जन से अधिक घटनाएं घटित हो चुकी हैं। पैदल रास्तों पर चलना भी खतरे से खाली नहीं है। कस्बे के अन्तर्गत 13 वार्ड आते हैं। इन सभी वार्डो में बंदरों का आतंक छाया हुआ है। सबसे ज्यादा समस्या स्कूल जाने वाले बच्चों की है। नगर पंचायत फफूँद के वार्ड नंबर 3 मोहल्ला चमनगंज में राधारमण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाजनान राधा बल्लभ इंटर कॉलेज फफूँद, गुलजारी लाल बालिका इंटर कॉलेज फफूँद के पास हर समय बंदर डेरा जमाए रहते हैं। गली से निकलने वाले बच्चों व आवाजाही करने वाले लोगों के सामान पर यह झपट जाते हैं। कई बार सामान छीनने के लिए यह लोगों को काटने से भी गुरेज नहीं करते। पैदल रास्तों पर बंदरों के झुंड देखकर लोग अकेले जाने से भी कतराने लगे हैं। नगर पंचायत के जगह-जगह बने खुले कूड़ादान में बड़ी संख्या में बंदरों ने अपना आशियाना बना रखा है। बंदर खाद्य पदार्थो की तलाश में कूड़ा निकाल कर इधर-उधर बिखेर देते हैं जिससे पैदल रास्तों पर गंदगी फैल जाती है। यहीं नहीं खाने की तलाश में बंदर घरों के अंदर घुस कर लोगों के सामान को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। लेकिन नगर पंचायत बंदरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस रणनीति नहीं बना सका है। बंदरों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जिससे नगर वासियों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। नगर वासियों ने बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है। जिससे कस्बावासी राहत की सांस ले सकें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button