उत्तर प्रदेश

डबल लाइन की केबिल में फाल्ट के चलते दस घण्टें बंद रही विद्युत आपूर्ति

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 04 दिसंबर2024*
*#अछल्दा,औरैया।*  132 केवीए डबल लाइन की केबिल में फाल्ट आने के चलते करीब 10 घन्टे तैतीस केवीए की लाइन बंद रही विधुत कर्मियों ने पैट्रोलिंग करके आपूर्ति बुधवार सुबह 11 बजे करीब चालू हो पाई।
        रात में तीन बजे करीब विद्युत उपकेंद्र के फीडरों की आपूर्ति बंद हो गई।एसएसओ ने जेई धीरेंद्र प्रताप को बताया।तड़के विधुत कर्मी फाल्ट को मेघर लगाकर चेक किया गया।बड़ी लाइन की विधुत कर्मियों में शिव कुमार , दीपू, सोनी, सतेंद्र आदि ने पेट्रोलिंग करते हुए भर्थना-बिधूना मार्ग पर स्थित गांव चिरूकुआ पावर स्टेशन के पास 132 डबल लाइन की केविल भस्ट मिलने पर लाइन को तीन घन्टे की कड़ी मशक्कत बाद सफलता मिलने पर 11 बजे आपूर्ति चालू की जा सकी है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button