उत्तर प्रदेश

पीबीआरपी एकेड़मी में विज्ञान कार्यशाला का हुआ आयोजन!

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 07 नवंबर 2024*                                             *#औरैया।* गुरुवार को पीबीआरपी एकेडमी जसवंतपुर मुरादगंज में विज्ञान गतिविधि कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम पाठक ने कार्यक्रम शुभारंभ कर की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बडेरा इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य बृजेश दीक्षित रहे। जिन्होंने ईको साइंस फाउंडेशन के बैनर तले अचरज भरी विज्ञान की क्रियाकलाप दिखाईं। वही मैडम अंजलि ढाका  ने अचरज भरी क्रिया-कलाप विज्ञान के रसायनों का प्रयोग कर की जिन्हें देख सभी को बड़ा कोतूहल हुआ इस कार्य को हम दूसरे काला जादू के नाम से भी कह सकते हैं जो ग्रामीण क्षेत्र या अंधविश्वासी लोगों के बीच करके आज के समय में भ्रष्टाचारी लोग सीधी-साधी जनता को लूट भी लेते हैं। जिसमें इन्होंने गुरुत्वाकर्षण केंद्र, न्यूटन का द्वितीय एवं तृतीय नियम से संबंधित क्रियाकलाप दिखाए।प्रकाश, भ्रम और फोकल लंबाई के विषय में बच्चों को दिशा निर्देशन दिया। वहीं आग खाने वाली लड़की, बिना माचिस के आग जलाना तथा जादुई पोटली इत्यादि कौतुक भरे खेल दिखाकर भौतिक विज्ञान तथा रसायन विज्ञान के विषयों पर प्रकाश डाला। वहीं विद्यालय के प्रबंधक इंजी. दिनेश पांडेय ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं से बच्चों को कर के सीखने का अवसर प्रदान होता है। छात्र-छात्राओं का इस दिशा निर्देशन से आत्मसात हुआ तथा उनका आत्मविश्वास भी दृढ़ हुआ। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की सहयोगिता पूर्ण रूप से रही।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button