उत्तर प्रदेश

कोतवाली पुलिस ने हत्याभियुक्तों को अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार

Gt 7

फोटो परिचय-पकड़े गये हत्याभियुक्त*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 02 नवंबर 2024*
*#औरैया।* कोतवाली औरैया पुलिस ने एक हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर आलोक सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र जोगेन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर. शंकर के नेतृत्व में की गई।
     प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर 2024 की रात करीब 10:40 बजे सुधीर दोहरे निवासी नरोत्तमपुर, औरैया पर हमला हुआ। मृतक के भाई  सुनील दोहरे के अनुसार सुधीर पेशाब करने के लिए जूनियर हाई स्कूल गया था जहां पर अनिल पाल, लल्ला बाबू शर्मा और विमल पाल ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उसे अपमानित किया और फिर अनिल पाल ने सुधीर को गोली मार दी। इस घटना के बाद थाना कोतवाली में हत्या का मामला पंजीकृत किया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्तों अनिल पाल, लल्ला बाबू शर्मा और विमल पाल को काली देवी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। उनके पास से एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। इस बरामदगी के आधार पर आयुध अधिनियम की धारा 3/25/27 भी बढ़ाई गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले भी कई संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। इनमें अनिल पाल, विमल पाल, और लल्ला बाबू शर्मा शामिल हैं। विशेष रूप से लल्ला बाबू शर्मा पर धारा 147/ 323/ 420/ 504/ 506 और एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत 2015 का मामला भी पंजीकृत है। गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र राठी के साथ उपनिरीक्षक जाकिर हुसैन, हेमन्त कुमार, हेड कांस्टेबल दुर्गेशमणि त्रिपाठी, कांस्टेबल शशिकांत, अर्जुन सिंह, रविंद्र कुमार और आशु धौजिया शामिल थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button