उत्तर प्रदेश

जुआ के फड पर हुआ विवाद युवक को चाकू मार किया जख्मी *कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़ा मानिकचंद में घटना को दिया अंजाम

रिपोर्ट*                                 *जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 02 नवंबर 2024*                                              *#औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गधा मानिकचंद में शुक्रवार की दोपहर करीब 1:30 बजे गांव में ही कुछ लोग ताश पत्तों से जुआ खेल रहे थे। तभी रूपों के लेनदेन को लेकर आपस में विवाद हो गया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की एक युवक पर धारदार हथियार (चाकू) से हमला कर दिया। जिससे युवक लहु-लुहान होकर जख्मी हो गया। मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस ने घायल को इलाज  एवं मेडिकल जांच के लिए भेजा।                                           .कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़ा मानिकचंद्र में शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे  फड लगाकर गांव के ही कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। उसी समय पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना बड़ा कि दूसरे पक्ष के दीपक व भानू पुत्रगण हरि सिंह एवं हरिसिंह पुत्र स्व० केहरि सिंह ने धारदार हथियार से    हमला करते हुए प्रथम पक्ष के राजवीर सिंह 49 वर्ष पुत्र रामजनक सिंह को लहू-लुहान कर जख्मी कर दिया। पीड़ित राजवीर ने मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने उपरोक्त आशय की रिपोर्ट दर्ज कर घायल युवक को इलाज एवं मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button