उत्तर प्रदेश

पुलिस व आबकारी विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध की छापेमारी मचा हड़कंप


*55 लीटर अवैध शराब बरामद 2200 लीटर हुआ नष्ट 6 भट्टी गई तोड़ी*

*पुलिस ने शराब बनाने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है*
*जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 26 अक्टूबर 2024*
*#बिधूना,औरैया।* अपर पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार उपमहानिरीक्षक कानपुर पर परिक्षेत्र जोगेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा के निर्देशन व सीओ बिधूना भरत पासवान के निकट पर्यवेक्षण एवं कोतवाल महेंद्र सिंह द्वारा आबकारी विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से शनिवार को बिधूना नगर के मुहल्ला आदर्शनगर में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर मौके से 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किए जाने के साथ शराब बनाने के काम आने वाला 2200 लीटर से अधिक लहन भी नष्ट किया गया है, वहीं पुलिस द्वारा शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली 6 भट्टियां भी ध्वस्त की गई है। साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग में पंजीकृत किया गया है।                                                   .पुलिस व आबकारी विभाग की इस छापामारी अभियान से अवैध शराब बनाने बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। सीओ बिधूना भरत पासवान कोतवाल महेंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक भगवान बक्स उपनिरीक्षक अजय प्रताप सिंह उप निरीक्षक प्रशांत कुमार हेड कांस्टेबल हिमांशु त्रिपाठी सिद्धार्थ शुक्ला हरिहर सिंह सिपाही अनिल कुमार रवि कुमार विजयपाल सिंह मुस्ताक खान वीरी सिंह रामाशीष की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को बिधूना कस्बे के मोहल्ला आदर्श नगर सूरजपुर में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया और उक्त  पुलिस व आबकारी टीम द्वारा मौके से 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किए जाने के साथ शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला 2200 लीटर से अधिक लहन भी नष्ट किया गया है। पुलिस द्वारा शराब बनाने में प्रयुक्त हो रही है 6 शराब भट्टियां भी ध्वस्त की गई है वहीं पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस व आबकारी टीम द्वारा मौके से दिलीप तिवारी संजू शाक्य प्रीतम सिंह मारवाड़ी व चंद्रपाल मारवाड़ी निवासीगण आबकारी मोहल्ला आदर्श नगर सूरजपुर कुरपुरा बिधूना को गिरफ्तार किए जाने के साथ उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में अभियोग भी पंजीकृत कराया गया है। इस संबंध में सीओ भरत पासवान ने बताया है कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शासन व उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा किसी भी कीमत पर अवैध शराब बनने व बिकने नहीं दी जाएगी। उन्होंने लोगों से कहा है कि वह अवैध कच्ची शराब का किसी भी कीमत पर सेवन न करें यह उनकी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है।उन्होंने कहा है कि लोगों को चाहिए कि वह अवैध शराब बेचने बनाने वालों के संबंध में पुलिस को गोपनीय सूचना दें। पुलिस व आबकारी विभाग की इस संयुक्त छापेमारी से अवैध शराब बनाने बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button